देवीपुर प्रखंड के भोजपुर गांव निवासी सोनू कुमार राउत ने बिजली विभाग के एसडीओ से घर से सटे बिजली तार का टाना हटाने की मांग आज शुक्रवार को करीब 2:00 बजे की है. कहा है कि वह नया घर बना रहा है. जिसमें विभाग द्वारा बिजली का पोल नहीं गिरे उसके लिए टाना लगाया गया है. कहा है कि जिस जगह पर तार है उसी जगह पर घर का दीवार भी आ रहा है. इतना ही नहीं भोजपुर गांव निवासी सोन