बदनावर: तिलगारा रोड पर नवापाड़ा के पास सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
Badnawar, Dhar | Oct 4, 2025 बदनावर के पेटलावद रोड से लगे तिलगारा फटी से कुछ दूर नया पद के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल वह दोनों युवक बदनावर से घर संदला जा रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ।