चान्हो: बरियातू सत्तार कॉलोनी में विधायक द्वारा पीसीसी सड़क और नाली का शिलान्यास
Chanho, Ranchi | Sep 16, 2025 मंगलवार शाम 4 बजे बरियातू सत्तार कॉलोनी रोड नंबर 5 में अफजल अहमद के आवास से मुल्तान के आवास तक आर.सी.सी. नाली एवं पी.सी.सी. पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास कांके विधायक सुरेश बैठा के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र की स्वच्छता सुविधा एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित करने की दिशा में हमारा पहल है। इस अवसर पर स्थानीय जनता के सहयोग और समर्थन के...