सरदारशहर: टांटिया कुआ के पास स्थित सम्यक कम्प्यूटर क्लासेज में दीपावली उत्सव का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
सरदारशहर के टाटिया कुआं के पास स्थित सम्यक कंप्यूटर क्लासेस में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत इस संस्था के वर्तमान, पूर्व विधार्थियों और उनके परिवार जनों व मित्रों को आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय एसबीडी महाविद्यालय की प्राचार्य कविता शर्मा, विशिष्ठ अतिथि योगेश चाहर, मित्तल महाविद्यालय के प्राचार्य मृतुन्जय पारीक, प्रभाक