अम्ब: मुबारिकपुर चौक में बड़ा हादसा टला, ट्रैफिक पुलिस कर्मी तेज रफ्तार ट्राले की चपेट में आने से बचा
मुबारिकपुर चौक में सोमवार दोपहर 2 बजे एक बड़ा हादसा होते -होते टल गया। भरवाई की और से तेज रफ्तार में आ रहा पिकअप ट्राला ट्रैफिक संकेतों की अनदेखी करते हुए सीधे चौक में घुस आया और वहाँ तैनात ट्रैफिक कर्मी उसकी चपेट में आने से बाल -बाल बच गया। ट्राला चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। डीएसपी वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने ट्राले का चालान किया है।