सोलन: आरटीओ ने सोलन में नेपाल बार्डर तक ठूंस-ठूंस कर ले जा रही 3 टेम्पो ट्रेवल का किया चालान, 5 वॉल्वो के भी चालान किए
Solan, Solan | Sep 17, 2025 आरटीओ सोलन यातायात नियमों की अवहेलना करने वालो पर ठोस कार्यवाही कर रहीं है। इसी कडी में आरटीओ सोलन कविता ठाकुर ने नाका लगाकर नेपाल बाॅडर को जा रहीं 3 टैंपो ट्रैवलर का 50 हजार रुपए का चालान किया है। इसमें UP नंबर की टेम्पो ट्रे वल का 50 हजार व अन्य दो का 10-10 हजार का चालान किया है। इसके अलावा आरटीओ ने दिल्ली से शिमला के बीच में कांट्रेक्ट कैरिज पर चलने वाल