त्योंदा: ग्राम धुवआ में करंट लगने से 18 वर्षीय युवक की मौत
जानकारी में बताया गया कि ग्राम धोबिया में गौरव लोधी पिता लाखन सिंह लोधी उम्र 18 वर्ष बीती रात मंगलवार को अपने खेत पर पानी देने गया था सुबह जब परिजनों ने जाकर देखा तो वह करंट की चपेट में आ चुका था परिजन त्यौदा स्वास्थ्य केंद्र जहां पर डॉक्टर द्वारा गौरव लोधी को मृत घोषित किया देवड़ा पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर शवको पोस्टमार्टम के लिए भेजा