सैलाना: सैलाना में महालक्ष्मी जी की महाआरती, भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी
Sailana, Ratlam | Oct 20, 2025 सैलाना में बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ नगर के नाला रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर पर माँ लक्ष्मी जी की भव्य महा आरती का आज सोमवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के लगभग आयोजन किया गया। पंडित जितेंद्र नागर द्वारा पूजा अर्चना करवा कर महा आरती संपन्न करवाई। आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माँ लक्ष्मीजी से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।महा आरती।