केन्द्र सरकार के नए ब्रीड–मार्का नियमों पर आल इंडिया नर्सरी यूनियन ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, संसद में बिल पेश न करने की कड़ी मांग,पुष्कर नर्सरी यूनियन की मासिक बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा नर्सरी उद्योग से जुड़े ब्रीड और मार्का प्रस्ताव को संसद में पारित न करने की जोरदार मांग उठी। निकटवर्ती गांव बासेली में आयोजित बैठक की अध्यक्षता वर्तमान अध्यक्ष।