बेल्थरा रोड: महंगे शौक की चाह में घर से भागी नाबालिग, दो सहेलियों और भाई के साथ गाजियाबाद पहुंची, उभांव पुलिस ने सकुशल किया बरामद
बलिया: पिता दुबई में मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहे हैं, जबकि इधर नाबालिग बिटिया कम उम्र में ही बड़े सपने और महंगे शौक पाल बैठी। इन्हीं शौक को अपने दम पर पूरा करने की चाह में मंगलवार को उभांव थाना क्षेत्र के कुण्डैल गांव की किशोरी घर से निकल पड़ी। वह स्कूल जाने के बहाने बिठुआ मार्ग वार्ड 6 निवासी अपनी दो अन्य सहेलियों और नाबालिग भाई को भी साथ ले गई।