ऊना: ऊना में होमगाड्र्स 12वीं वाहिनी ने शहीदों को नमन करते हुए मनाया स्मृति दिवस
ऊना के एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक में बुधवार दोपहर होमगार्ड्स 12वीं वाहिनी ने स्मृति दिवस मनाया। मेजर विकास सकलानी ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया और त्योहारों पर ड्यूटी निभा रहे होमगार्ड्स, अग्निशमन, सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ के जवानों की सेवाओं की सराहना की। बैंड ने शहीदों की स्मृति धुनें बजाईं।