जयनगर: सेवा का अधिकार सप्ताह: शिविर में लाभुकों ने राज्य सरकार, ज़िला व प्रखंड प्रशासन के प्रति जताया आभार
जयनगर प्रखंड अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के अवसर पर आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।योगियाटीला पंचायत, सतडीहा पंचायत, तिलोकरी पंचायत तथा खरियोडीह पंचायत में आयोजित इन शिविरों में सरकारी योजनाओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सेवाएँ आमजनों को एक ही स्थल पर उपलब्ध कराई गईं। शिविर में उपस्थित लाभुकों ने कहा कि सरकार द्वारा गाँव-गाँव शिवि