मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन आउवा रोड पर चार मकानों में चोरी का प्रयास, अज्ञात चोरों ने जलाया गेट, पुलिस मौके पर पहुंची
आउवा रोड पटवा ज्वेलर्स सहित चार मकानों में अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास कर पटवा ज्वेलर्स के फर्स्ट फ्लोर पर लगा गेट को जलाया ,गनीमत रही की नीचे का मुख्य गेट नहीं टूटने से चोरी की वारदात नहीं हुई ,पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन चोर कैद हो गए, पुलिस फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरोंकी तलाश में जुटी है, अज्ञात चोरों ने मुख्य प्रवेश द्वारों पर रस्सियां बांधदी।