खटीमा मझोला सड़क मार्ग के लम्बे समय से जर्जर होने के मामले में विधायक भुवन कापड़ी ने एनएच के अधिकारियों से मुलाकात की।विधायक ने जर्जर हो चुके खटीमा मझोला सड़क मार्ग के दुरस्तीकरण का कार्य बाबत जानकारी ली।वही विधायक कापड़ी ने इस बाबत बताया की एनएच अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार जनवरी माह में जर्जर हो चुके सड़क खटीमा मझोला सड़क मार्ग का कार्य शुरू हो जाएगा।