श्री रघुनाथ स्कूल के खेल मैदान पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को पहला मैच बगड़ अकेडमी झुंझनु ओर सिटी चैंप्स रतनगढ में मध्य खेला गया। जिसमें झुंझुनूं की टीम विजय रही। दूसरा मैच नारायण अकेडमी जयपुर ओर स्पार्टन क्लब रतनगढ के मध्य खेला गया जिसमें जयपुर की टीम विजेता रही।