एत्मादपुर: राह चलती महिला से छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले 3 शातिर अभियुक्त शाहदरा के पास से गिरफ्तार
Etmadpur, Agra | Sep 18, 2025 आगरा की थाना ट्रांस यमुना पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, इनके द्वारा राह चलती महिला से छिनैती की घटना को अंजाम दिया गया था, इनके कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, महिला से छीना हुआ मोबाइल फोन व कुछ अन्य कागजात बरामद किए हैं।