निवाई: क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनेसर गांव के सजिया में कुएं में गिरे नन्दी की गौ रक्षकों ने बचाई जान
Niwai, Tonk | Nov 22, 2025 क्षेत्र के ग्राम पंचायत गणेश्वर के गांव साजिया में एक पानी के कुएं में अचानक ही नन्दी (सांड) गिर गया। शनिवार की सुबह करीब 11:00 सुबह किसान राधेश्याम यादव अपनी फसल की देखभाल करने अपने खेत पर जा रहा था तभी उसको कुएं से पानी की हलचल की आवाज सुनाई दी देखने पर कुएं में नदी दिखाई दिया जिसकी सूचना गौरक्षक दल को दी गई। जिसे तुरंत बाहर निकाल कर नंदी की जान बचाई।