वल्लभनगर: भींडर में जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान का शुभारम्भ विधायक डांगी ने किया, दुकानदारों व व्यापारियों से किया संवाद
उदयपुर जिले के भींडर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जीएसटी सुधार एवं दर युक्तिकरण जन-जागरूकता अभियान 2.0 का शुभारम्भ सोमवार शाम को 5 बजे वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी के नेतृत्व में हुआ। रैली बाहर का शहर, मोचीवाड़ा, सदर बाजार, रावलीपोल चौक, नृसिंह मंदिर, सूरजपोल पहुंची। विधायक डांगी सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।