निचलौल: ग्राम सभा गडौरा बाजार में विशालकाय कोबरा का सफल रेस्क्यू
ग्राम सभा गडौरा बाजार में सोमवार दोपहर 3:25 बजे गिरजेश प्रसाद के घर में एक विशालकाय कोबरा निकलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन जीव रक्षक रामबचन साहनी ने साहस दिखाते हुए कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और राहत की सांस ली।