आगर: आगर-उज्जैन मार्ग पर तनोडिया में दो बाइक की टक्कर, 3 घायल, एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत
आगर उज्जैन मार्ग तनोडिया शुक्रवार शाम 7 बजे 2 बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें एक बाइक पर सवार बलवंतलाल पिता बापुलाल उम्र 40 वर्ष निवासी महुडिया आंजना की मौत हो गई। वही एक और अन्य बाइक पर सवार इकरार फैजान और सोहेल निवासी देवास गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक के लिए एंबुलेंस की मदद से आगर जिला अस्पताल लेकर आए ।