द्वारका: पुलिस ने कुख्यात ऑटो लिफ्टर को पकड़ा, तीन लग्जरी कारें बरामद, राजस्थान में छापेमारी
द्वारका जिला पुलिस ने 1 कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पप्पू नायक पुत्र गणपत राम के रूप में हुई है, वह जोधपुर, राजस्थान का रहने वाला है। उसके कब्जे से तीन चोरी की लग्जरी कारें, जिनमें एक फॉर्च्यूनर और दो क्रेटा कारें शामिल हैं, बरामद की गई हैं। इसके साथ ही एक मोबाइल फोन, फास्टैग और भारी मात्रा में नकदी भी जब्त की गई है।