सुल्तानपुर: जश्न-ए ग़ौसुल वरा जुलूस में डीजे और आतिशबाजी पर रोक, जामे अरबिया के प्रिंसिपल बोले- गंगा-जमुनी तहज़ीब के साथ मनाएंगे कार
गुरुवार सुबह 8 बजे जामे अरबिया के प्रिंसिपल मोहम्मद अहमद वारसी ने जश्न-ए गौसुल वरा के जुलूस को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा देश गंगा-जमुनी तहज़ीब पर आधारित है।वारसी ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम को अमन और शांति के साथ संपन्न किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम ऐसा कोई आचरण नहीं करेंगे, जिससे किसी को तकलीफ हो।डीजे और आतिशबाजी के संबंध में उन्ह