अकबरपुर थाना क्षेत्र के बारा निवासी उसाना हसन ने अपनी बहन आफरीन खातून के पति मोहम्मद जमीर व सास तययबा निवासीगण बारा पर अतिरिक्त दहेज में कार व पांच लाख रुपए मांग को लेकर प्रताड़ित करने तथा फोन द्वारा तीन बार तलाक देने का आरोप लगाकर थाने में शिकायती पत्र दिया।थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि महिला के भाई की तहरीर पर पति व सास पर मुकदमा दर्ज किया गया है।