बल्ह: विधायक ने कंसा का दौरा किया, शुक्रवार को प्रबुद्धजनों के साथ बैठक
Balh, Mandi | Nov 26, 2025 कंसा चौक के सामने बन रही दीवार को लेकर बुधवार सुबह 11 बजे बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कंसा का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने चिंता व्यक्त की और शुक्रवार दोपहर एक बैठक करेंगे । जिसके लिए उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया इस बैठक में आए और कंसा मैदान के हित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।