खरीक: खरीक में दंगल प्रतियोगिता शुरू, भारत से पहुंच रहे महिला-पुरुष पहलवान, उमड़ी भीड़
बिहपुर के खरीक में हो रहा है दंगल प्रतियोगिता आपको बता दें कि यहां न केवल बिहार की बल्कि पंजाब गुजरात से लेकर पूरे भारत से पहलवान पहुंच रहे हैं।  प्रतियोगिता में हर दिन वीनरों को पुरस्कृत भी किया जा रहा आपको बता दें कि महिला पहलवानों का भी यहां जलवा देखने को मिल रहा है वही इस दंगल का उद्घाटन महागठबंधन के उम्मीदवार अर्पणा कुमारी ने रीबन काटकर किया