अकबरपुर: रनिया में हाइवे पर ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में मृत अज्ञात व्यक्ति की पहचान, मृतक अकबरपुर का रहने वाला है
रनिया थाना क्षेत्र के रनिया में ट्रक ऑटो रिक्शा की टक्कर में 60 वर्षीय अज्ञात मृतक की पहचान हो गई।वहीं थाना प्रभारी शिवनारायन सिंह ने बताया कि मृतक का नाम महेश प्रसाद गौतम गौतमबुद्धनगर, अकबरपुर थाना अकबरपुर निवासी है, मृतक रिटायर्ड फार्मासिस्ट है, और इनकी बेटी पूनम गौतम एसडीएम है, और लखनऊ में पोस्टेड है।