कासगंज: जिला न्यायालय में मारपीट के मामले में दोषी व्यक्ति को सुनाई गई सजा
ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत कासगंज पुलिस, मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन की प्रभावी पैरवी के चलते मंगलवार को मारपीट के एक मामले में न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार दिया।थाना सहावर में दर्ज मारपीट से जुड़े प्रकरण में आरोपी इकबाल पुत्र नवीशेर निवासी ग्राम बड़ा गाँव कोटरा को न्यायालय ने दोषसिद्ध करते हुए 500 रुपये अर्थदंड से दंडित किया।