भिनगा: अमवा पंचायत सचिव ने अविवाहित युवती का आवेदन किया रिजेक्ट, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में विवाहित दिखाया
अमवा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए किए गए आवेदन में पंचायत सचिव पर आरोप है बिना जांच, सत्यापन के फर्जी रिपोर्ट लगाकर एक अविवाहित युवती का आवेदन विवाहित दिखाकर रिजेक्ट कर दिया गया। परिवार का कहना है पंचायत सचिव आवेदन पुनः स्वीकार करें अन्यथा वें न्यायालय डीएम और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायत लेकर जाएंगे।