महाराजगंज: गौनारिया राजा टोला पोखरहवा में 18 दिन बाद कुवैत से आया शव, घर में मचा कोहराम
बुधवार को 4 बजे मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा गौनारिया राजा टोला पोखरहवा में प्रवासी मजदूर रामभजन यादव का शव 18 दिन बाद कुवैत से गांव पहुंचा। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजन शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे तो वहीं मौजूद ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं। करीब पांच माह पहले रामभजन तीसरी बार रोजी-रोटी की तलाश में कुवैत गए थे।