लूनकरनसर: चक 4 सीएचडी स्थित एक घर के छपरे में लगी आग, तीन गौवंश जिंदा जले व 3 की हालत गंभीर
लूणकरणसर थाना क्षेत्र के कांकड़वाला के चक चार सी एच डी स्थित घर के छपर में आग लगने से तीन गोवंश की जिंदा जलने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात कारणों से लगी इस आग से छपरे मेंबंदे छह पशु आग की चपेट में आए। जिनमें से तीन की मौके जिंदा जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना के बाद हल्का पटवारी ने मौका निरीक्षण किया है।