निवाड़ी: रपुरा भेलसी खुर्द में शासकीय प्राथमिक शाला समय से न खुलने का जयसिंह हरप्रसाद ने लगाया आरोप
Niwari, Niwari | Sep 17, 2025 निवाड़ी जिले के रमपुरा भेलसी खुर्द में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला समय से न खुलने को लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिली है।जिसको लेकर आज दिन बुधवार को 11:00 बजे के लगभग गांव के ही जय सिंह परिहार हरप्रसाद राजपूत ने कड़ी नाराजगी व्यक्ति की है उक्त लोगों की माने तो शिक्षकों के लापरवाही के चलते विद्यालय को मनमानी तरीके से खोला जा रहा है।