पूरनपुर: तहसील में भाकियू ने पंचायत कर समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
पूरनपुर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) ने मासिक पंचायत कर किसानों की समस्याओं को लेकर आठ सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। किसानों ने मांग की कि आगामी धान खरीद सत्र में पर्याप्त संख्या में सरकारी एजेंसियों के धान क्रय केंद्र खोले जाएं। धान खरीद को बिचौलियों से मुक्त रखा जाए तथा सभी केंद्रों पर बारदाना सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाए।