बरकट्ठा: बरकट्ठा जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया के प्रयास से ग्रामीणों को मिला नया ट्रांसफार्मर
प्रेरणा प्रिया के प्रयास से ग्रामीणों को मिला नया ट्रांसफार्मर बरकट्ठा :- बेलकप्पी पंचायत अंतर्गत ग्राम बंडासिंघा में बिजली की समस्या विगत दिनों से बनी रहती थी, इस निमित ग्रामीणों ने लिखित आवेदन जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया को दिया। सूचना मिलने के पश्चात जिप सदस्य ने बिजली विभाग के वरीय अधिकारीयों के बात कर नया 100 केवी ट्रांसफार्मर एवं पोल की स्वीकृत किए।