बदनावर: दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत
Badnawar, Dhar | Nov 10, 2025 बदनावर -बीती रात यहां पेटलावद बदनावर मार्ग पर ग्राम सेमल खेड़ा के पुलिया कार और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई।जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं एक बालिका अन्य हाथसे में मौके पर मौत गई एक अन्य घायल को रतलाम रैफर किया गया।