दातागंज: दातागंज नगर के मोहल्ला परा में चारा काटने गए एक व्यक्ति को सर्प ने डसा
शनिवार शाम 5 बजे के लगभग दातागंज नगर के मोहल्ला परा में चारा काटने गए घनपाल पुत्र गेंदन लाल को सर्प ने डसा लिया। आनन फानन में उन्हें एक निजी डॉक्टर से इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि धनपाल पशुओं को चारा लेने खेत पर गए थे। जहां उन्हें एक सर्प ने काट लिया,परिजनों ने उन्हें एक निजी डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाया गया है।