सहारनपुर: नवादा रोड पर पानी की निकासी न होने पर कॉलोनी वासियों का हंगामा, निगम अधिकारियों ने दिया समाधान का आश्वासन <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasaya nis:value=jansamasaya nis:enabled=true nis:link/>
नवादा रोड पर कई कॉलोनियों में पानी की निकासी न होने से कॉलोनी वासियों को भारी परेशानी हो रही है। इस समस्या को लेकर शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे कॉलोनी वासियों ने सड़क पर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे नगर निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।