पीपाड़ हल्का क्षेत्र के ग्राम बाड़ा कलां स्थित स्वांगिया माता मंदिर में 2-3 दिसंबर की रात हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने 72 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। जिला पुलिस ने पाली और बालोतरा के 3 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर चोरी हुए चांदी के छत्र और मुकुट बरामद किए हैं।जोधपुर ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।