कपासन: कपासन नगर में माहेश्वरी सभा व श्रीराम ट्रस्ट के सहयोग से रामद्वारा में चिकित्सा शिविर का आयोजन, 60 रोगियों का उपचार हुआ
कपासन नगर माहेश्वरी सभा व श्रीराम द्वारा ट्रस्ट के सहयोग से रामद्वारा में चिकित्सा शिविर का आयोजन,फेफड़े श्वास आदि रोगों की विशेषज्ञों द्वारा जांच कर परामर्श दिया गया। रविवार सुबह 10 बजे तक शाम 7 बजे तक अहमदाबाद के विशेषज्ञ डॉक्टर जैमीन पटेल एवं उनकी टीम के सहयोगी पीएफटी टेक्नीशियन मिस्टर शुभम सैजा, मेडिकल ऑफिसर भार्गव पटेल, फार्मासिस्ट कौशिक मौजूद रहे।