राठी खेड़ा ग्राम पंचायत के चक पांच आरके में प्रस्तावित इथेनॉल फैक्ट्री का एमओयू रद्द करने, आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस करने की मांग को सात जनवरी को संगरिया में महा पंचायत आयोजित होगी। सात जनवरी को संगरिया की धानमंडी में महा पंचायत आयोजित होगी। इसी को शनिवार को इथेनॉल फैक्ट्री हटाओ संघर्ष समिति सदस्यों ने कई गांवों में जनसंपर्क किया।