मोहनगढ़: मोहनगढ़ खास में खुलेआम बिक रही है शराब, मोटरसाइकिल से गांव-गांव हो रही है सप्लाई, अधिकारियों की मिलीभगत!
मोहनगढ़ तहसील के सभी गांव में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री चल रही है बिना लाइसेंस के गांव-गांव भेजी जा रही है शराब जबकि मोहनगढ़ में थाना स्थित है लेकिन अधिकारियों के सामने यह सारा खेल चल रहा है लगता है कि ठेकेदार की मिली भगत से यह सारा खेल चल रहा है और प्रशासन मौन होकर देख रहा है अब खबर चलने के बाद देखते हैं क्या असर होता है पूरे जिले का यही हाल है जहां अवैध