गढ़वा: अधिक बारिश से गढ़वा और पलामू को जोड़ने वाली अनराज नदी के पुल पर ऊपर से बह रहा पानी, आवागमन बाधित
Garhwa, Garhwa | Sep 15, 2025 लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गढ़वा और पलामू के बीच संपर्क पूरी तरह से बाधित हो गया है। गढ़वा जिला के कितासोती खुर्द और पलामू जिला के लाली बहेरा के बीच स्थित अनराज नदी इस कदर उफान पर है कि पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। सोमवार को ग्रामीणों ने बताया कि पुल पर पानी चढ़ जाने से ग्रामीणों का आना-जाना पूरी तरह बंद हो गया है। लोगों ने बताया कि वर्षों बाद इस