एत्मादपुर: ग्राम पंचायत रामनगर के मजरा नगला मट्टू में तेज बारिश के चलते प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन भर भरा कर गिरा
Etmadpur, Agra | Jul 27, 2024 ब्लॉक खंदौली की ग्राम पंचायत रामनगर के मजरा नगला मट्टू में तेज बारिश के चलते प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन भर भरा कर गिर गया।विभाग द्वारा पूर्व में इस भवन को जर्जर घोषित किया गया था। ग्रामीणों ने बताया के जर्जर भवन से कुछ दूर पर नए भवन में कक्षाएं संचालित हो रही थीं। अगर बच्चे उसे समय वहां होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।