अम्बाला: अंबाला सर्कल के SE बिजली कार्यालय पहुंचे किसान, खेतों से जा रही तारों में दिन में बिजली सप्लाई बंद करने की मांग की
Ambala, Ambala | Apr 12, 2024 आज गांव चौड़मस्तपुर के किसान बिजली विभाग अंबाला सर्कल के SE से मिलने कार्यालय पहुंचे।जहां किसानों ने अपना एक मांगपत्र उन्हें सौंपा किसानों का कहना है।कि चाैड़मस्तपुर सब डिविजन से अहमा फीडर बिजली लाइन जा रही है।जोकि सैंकड़ों एकड़ खेतों से होकर गुजर रही है खेतों में फसल पककर कटने के लिए तैयार है।इसलिए अहमा फीडर की सप्लाई दिन में बंद रखी जाए।