गोमिया: संतोषी मंदिर, तेनुघाट सड़क मार्ग पर बाइक से गिरकर एक व्यक्ति घायल
Gumia, Bokaro | Jan 11, 2026 गोमिया के तेनुघाट क्षेत्र अंतर्गत संतोषी मंदिर तेनुघाट सड़क मार्ग पर रविवार रात लगभग साढ़े 8 बजे बाइक से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया है।घटना को देख आसपास के लोगो मे हलचल मच गई।देखते ही देखते भीड़ जुट गई।जिसके बाद तुरंत स्थानीय के मदद से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुचाया गया।बताया गया कि घायल व्यक्ति तूल बुल के रहने वाले है।सिर व पैर में गंभीर चोटें आई है।