निचली गंग नहर में कूदी कक्षा 9 की छात्रा, चौथे दिन भी नहीं मिला सुराग दादों। रविवार सुबह करीब 11 बजे सांकरा से होकर गुजर रही निचली गंग नहर में कक्षा 9 की एक छात्रा ने छलांग लगा दी। घटना के चौथे दिन सोमवार को भी पीएसी व गोताखोरों की टीम ने दिनभर नहर में तलाश की, लेकिन देर शाम तक किशोरी का कोई सुराग नहीं लग सका। थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव टोडरपुर निवा