मेदनी चौकी थाना की पुलिस ने 2 अभियुक्त एवं 2 NBW वारंटी को गिरफ्तार कर शनिवार अपराह्न 3 बजे उसे लखीसराय कोर्ट में पेश किया है. पुलिस ने अवगिल गांव से पिस्टल से लैस होकर मारपीट के मामले में उत्तम कुमार एवं संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. खावा गांव से NBW वारंटी शिवनंदन महतों को तथा अवगिल-रामपुर गांव से NBW वारंटी फंटूश यादव को गिरफ्तार किया गया.