हुसैनगंज: बघौनी से लापता छात्र का पाँच दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, खोजबीन में जुटी पुलिस
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी गांव निवासी कक्षा नौवीं का छात्र आतिफ रजा का पाँच दिन बाद भी रविवार की संध्या 6 बजे तक सुराग नही मिल पाया है।जिसके कारण परिजन परेशान हो चुके है।इस मामलें में लापता छात्र के चाचा ने 19 सितंबर को थाने आवेदन देकर कहा है कि 17 सितंबर की सुबह मेरा 14 वर्षीय भतीजा नौंवी का छात्र है परिजनों को बिना बताए घर से लापता हो गया है।