नगर पालिक निगम चिरमिरी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत आवासहीन परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। शासन से मिली जानकारी के अनुसार योजना के अंतर्गत अब तक 27 आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है, जबकि 42 अतिरिक्त आवासों के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं, जिन पर शीघ्र निर्णय की उम्मीद है.....