कटनी एक व्यापारिक तथा औद्योगिक क्षेत्र है पांचो दिशाओं से ट्रेनों का आवागमन होता है। यात्री संख्या का भार अत्याधिक होने से यहां पर कोयला, कपड़ा, मार्बल, चूना, दाल मिल का व्यापार, भारी मात्रा में होता है। पर्यटक की दृष्टि से भी लोग बांधवगढ़ अमरकंटक देश का प्रमुख बिन्दु करौंदी को घूमने हेतु हजारो की तादात में आते है।