सरमथुरा: टाइगर रिज़र्व एरिया में मादा बाघिन टी-117 ने दिया शावक को जन्म, अपनी मां के साथ हिडन कैमरे में ट्रैप हुआ शावक
धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व एरिया में टाइगरों का कुनबा लगातार बढ रहा है। जंगल की वादियों में एक नन्हे शावक की दहाड़ व अठखेलियां देखने को मिलेगी। रिज़र्व एरिया की बाघिन टी-117 ने एक शावक को जन्म दिया है। मकर संक्रांति की रात बाघिन टी-117 अपने नवजात शावक के साथ कैमरा में ट्रैप हुई है। बाघिन टी-117 ने तीसरी बार एक शावक को जन्म दिया है। इससे वन्यजीवों में खुशी की